राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठेंगे धरने पर, भजनलाल सरकार के ख़िलाफ़ बैठेंगे धरने पर, आज जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गहलोत ने भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा- भाजपा सरकार ने सेंट्रल पार्क गांधी वाटिका म्यूजियम को नहीं खोला, करीब एक साल पूर्व उद्घाटन हो जाने के बाद भी नहीं खोला, करीब 85 करोड़ रुपए से बना यह विश्वस्तरीय म्यूजियम, इसको लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पत्र लिखकर भी की मांग, गांधीजी के सत्य, अहिंसा के संदेश को पहुंचाने के लिए म्यूजियम करें शुरू, सरकार की इस हठधर्मिता के विरोध में दिया जाएगा धरना, गांधी वाटिका म्यूजियम को आम जनता के लिए शुरू करवाने के लिए देंगे धरना, 28 सितंबर को सेंट्रल पार्क के गेट नंबर 5 पर देंगे धरना, गांधी वाटिका म्यूजियम पर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक देंगे धरना