हिंदुत्व को लेकर विवादों में घिरे खुर्शीद ने दी सफाई- ‘जो लोग हिंदू धर्म का करते हैं दुरूपयोग, वो लोग…: सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ के सामने आने के बाद शुरू हुई सियासी बयानबाजी नहीं ले रही थमने का नाम, बीजेपी नेताओं और अपनों के निशाने पर आने के बाद सलमान खुर्शीद की सफाई आई सामने, एक मीडिया समूह से बात करते हुए बोले खुर्शीद- ‘राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने के बाद ही मैंने ये किताब लिखी, मैंने हिंदुत्व को कभी आतंकी संगठन नहीं कहा, बल्कि मैंने अपनी किताब में ये लिखा है कि जो लोग हिंदू धर्म का करते हैं दुरुपयोग, वह आईएसआईएस और बोको हरम का करते हैं समर्थन, मेरी पूरी किताब में नहीं है आतंकी शब्द, मेरी किताब में है महात्मा गांधी का जिक्र, राम का जिक्र है, बल्कि है पूरी रामायण, लेकिन हिंदू धर्म को मानने वाले लोग इसकी चर्चा भी नहीं कर रहे’
RELATED ARTICLES