खाचरियावास का पीएम मोदी पर मारवाड़ी वार- ‘ओ काको ढाडी वालो बोले ही बोले, काम एक ही करे कोनी’: किसान सम्मेलन में शामिल होने उदयपुर आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कह डाला ‘दाढ़ी वाले बाबा’, मेनार में हुए सम्मेलन में खाचरियावास ने देश में पेट्रोल-डीजल और गैस की महंगी कीमतों पर कहा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के समय पर क्रूड ऑयल था महंगा’ मगर पेट्रोल-डीजल मिलता था सस्ता, क्योंकि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह अंबानी और अडानी की नहीं करते थे चिंता’, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खाचरियावास ने कहा- ‘मोदीजी को तो है सेठों की चिंता, मनमोहन जी के समय रिलायंस के पंप हो गए थे बंद, आज वापस खुल गए, क्योंकि सरदार बोलता नहीं था जनता के लिए करता था काम’, खाचरियावास ने मारवाड़ी में प्रधानमंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा- ‘ओ काको ढाडी वालो बोले ही बोले, काम एक ही करे कोनी’, खाचरियावास यहां भी नहीं रुके, प्रताप सिंह ने कहा- ‘ये सिर्फ बोलता ही बोलता है, कितनी देर सुनें, काम की बात तो करो बाबाजी, दाढ़ी बढ़ाने से नहीं चलता देश, काम करने से चलता है देश, सम्मेलन में खाचरियावास नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर भी जमकर बरसे- ‘भाजपा नहीं होती तो राम समुद्र में होते, कटारिया जी घमंड मत करो, राम नहीं होते तो पता नहीं चलता कहां गए BJP के लोग, राम से बड़े आप नहीं हो, हमारे राम को कोई चुनौती दे दे, ऐसे BJP वालों का इलाज करना जानते हैं हम, बीजेपी वाले महाराणा प्रताप से खुद को समझते हैं बड़ा’, अब खाचरियावास का ये बयान बना हुआ है सुर्खियों में
RELATED ARTICLES