Politalks.News/Rajasthan. जोधपुर में पंचायत चुनाव टिकट को लेकर कांग्रेस नेता आमने-सामने हैं. टिकट को लेकर कांग्रेस में हुए विवाद पर अब जिला प्रभारी प्रशांत बैरवा का बयान आया है. पाली के पूर्व सासंद बद्री जाखड़ ने जोधपुर संभाग प्रभारी रामलाल जाट और प्रशांत बैरवा पर गलत तरीके से हारने वालों को टिकट देने के आरोप लगाए थे. बद्री जाखड़ के आरोपों पलटवार करते हुए प्रशांत बैरवा ने कहा है कि, ‘पहले जोधपुर की स्थिति बहुत महत्वपूर्ण थी. टिकट के आवेदन ज्यादा आए हैं, जिसकी कोई सीमा नहीं है. अगर झगड़े हैं तो इसका मतलब वहां कुछ बड़ा होने जा रहा है’ अब प्रशांत बैरवा किस और इशारा कर रहे हैं सियासी गलियारों में इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं. वैसे आपको बता दें कि बद्री जाखड़ अशोक गहलोत के सबसे करीबियों में से एक नेता हैं.
जाखड़ का आरोप- ‘प्रभारियों ने दबाव में आकर हारने वालों को दिए टिकट’
पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने पीसीसी उपाध्यक्ष रामलाल जाट और महासचिव प्रशान्त बैरवा पर गंभीर आरोप लगाए थे. जाखड़ ने कहा था कि, ‘प्रभारियों ने गलत काम करते हुए दबाव में आकर हारने वालों को टिकट दे दिए. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि सबकी राय से टिकटों का वितरण होना चाहिए’. जाखड़ ने कहा कि, ‘सबको साथ लेकर चलना चाहिए था, लेकिन उन्होंने भोपालगढ़ के टिकट भी ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा को दे दिए. ऐसा करने से पहले उन्हें सोचना चाहिए था’.
यह भी पढ़े: राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार- यादव, कांग्रेस-गांधी परिवार पर खूब चले बाण
‘एक ही नेता को सब कुछ देना संभव नहीं, सबको साथ लेकर चलना है’- बैरवा
अब बद्री जाखड़ के आरोपों पर पलटवार करते हुए निवाई विधायक और प्रभारी प्रशांत बैरवा ने कहा कि, पूर्व सांसद बद्री जाखड़ को ही समस्या है. उनके अलावा किसी भी नेता ने कोई शिकायत नहीं दी. हमने सर्वे कराया है. लोगों की राय जानकर टिकट दिए हैं. बद्रीजी की बेटी और पोती दोनों को टिकट दिया गया है. जाखड़ की बेटी मुन्नी देवी तो जिला प्रमुख की दावेदार हैं. हमने सभी को बैलेंस करने की कोशिश की है’. बैरवा ने इशारों-इशारों में जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘अब यह संभव नहीं है कि एक ही नेता सब कुछ ले जाए. इतने ज्यादा आवेदन आए कि हम खुद कंफ्यूज हो गए थे. मैंने और रामलाल जाट ने बैठकर सर्वसम्मति से टिकट बांटे हैं’.
यह भी पढ़ें- सरकारी विज्ञापन में गुर्जर की फोटो देख विधायक ने खोया ‘धीरज’, EO और MLA साहब में ठनी, FIR दर्ज
‘बद्री जाखड़ के अलावा किसी को कोई दिक्कत नहीं’- बैरवा
विधायक और प्रभारी प्रशांत बैरवा ने कहा कि, ‘बद्री जाखड़ के अलावा किसी को कोई दिक्कत नहीं है. बद्री जाखड़ सांसद रहे हैं, इसलिए उनसे लोग जुड़े हुए हैं. वह आस भी ज्यादा करते हैं. इसलिए उन्होंने थोड़ी ज्यादा पैरवी कर दी. अब सब लोगों को तो खुश नहीं किया जा सकता. पार्टी के लिए सब लोग समान होते हैं. हमारी जिम्मेदारी बनती है. प्रभारी के नाते सबको साथ लेकर चलें. किसी व्यक्ति विशेष को लेकर न चलें. अगर सारे टिकट उनके हिसाब से देते तो बाकी नेताओं का क्या होता? वह परेशान होते. जहां झगड़ा है, उसका मतलब समझिए कि कांग्रेस वहां मजबूत है’.
यह भी पढ़ें- ‘BJP की आशीर्वाद यात्रा नहीं ये है ‘अंतिम यात्रा’-डोटासरा, यादव पर तंज-‘भाजपा को मिला 8 वां सीएम का दावेदार’
पंचायत चुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस में ‘माथापच्ची’ ज्यादा
कांग्रेस में टिकट को लेकर जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर में कलह सामने आ चुकी है. भरतपुर में कामां विधायक जाहिदा और नगर विधायक वाजिब अली के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो चुके हैं. जोधपुर में बद्री जाखड़ प्रभारियों पर गलत टिकट बांटने का आरोप लगा चुके हैं. कलह के बाद अब चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवारों के सामने अपनों के भीतरघात का खतरा मंडरा रहा है.