‘वाह क्या मास्टरस्ट्रोक है’, कृषि कानूनों के रुख पर भाजपा नेताओं को लेकर केजरीवाल का तंज: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को एक साल पूरा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विधानसभा के एकदिवसीय सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर कसा तंज- ‘भाजपा नेताओं पर आती है दया, जिन्हें केंद्र के हर फैसले के साथ कहना पड़ता है ‘वाह क्या मास्टरस्ट्रोक है’, फिर चाहे वो कृषि कानून लाना हो या फिर लेना हो उन्हें वापस, बेशर्मी की भी होती है हद, जब ये तीन कानून लाए गए तो भाजपा वालों ने चारों तरफ कहा, ‘वाह! क्या मास्टरस्ट्रोक है और यह तीनों कानून वापस लिए गए तो बोले कि वाह क्या मास्टरस्ट्रोक है, मैं भाजपा नेताओं के लिए यही कह सकता हूं कि मुझे आप लोगों पर आती है बहुत दया, आपके नेताओं ने आपकी क्या बना दी है गत, भगवान ऐसा किसी के साथ ना करे’, केजरीवाल ने किसानों को उनके आंदोलन की सफलता के लिए दी बधाई

'वाह क्या मास्टरस्ट्रोक है'
'वाह क्या मास्टरस्ट्रोक है'
Google search engine