‘चाणक्य’ का जयपुर में होगा शाही स्वागत, BJP की तैयारी शहरभर में लगेंगे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के होर्डिंग: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के 5 दिसंबर के जयपुर दौरे को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जयपुर शहर भाजपा उनके स्वागत का रोडमैप किया तैयार, इसे लेकर भाजपा मुख्यालय पर लगातार बैठकों का चल रहा दौर, भाजपा मुख्यालय पर आज भी संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने दौरे की तैयारियों को लेकर ली बैठक, जयपुर शहर के पार्षद और अन्य नेताओं की ली बैठक, जिसमें अलग-अलग नेताओं को दी गई जिम्मेदारियां, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर शाह के काफिले के चलेंगे आगे, इसके अलावा जहां-जहां से गुजरेगा काफिला, वहां कार्यकर्ता और नेता करेंगे शाह का स्वागत, पूरे शहर में लगाए जाएंगे होर्डिंग्स, अमित शाह 5 दिसंबर को भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को करेंगे संबोधित, इसके बाद जनप्रतिनिधि सम्मेलन में भी होगा शाह का भाषण, उपचुनाव की हार के बाद और गुटबाजी को लेकर ले सकते हैं क्लास!

amit shah
amit shah

Leave a Reply