आइंस्टीन के चाचा बनने की कोशिश कर रहे केजरीवाल, करूंगा पर्दाफाश- सिद्धू का AAP के सर्वे पर तंज: पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम फेस सर्वे पर उठाया सवाल, सिद्धू ने इसे बताया एक घोटाला और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन, आप ने प्रदेश में 20 फरवरी को होने वाले पंजाब चुनाव के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन करने के लिए की थी फोन पर रायशुमारी, इस सर्वे के आधार पर AAP ने संगरूर के सांसद भगवंत मान को चुना अपना सीएम फेस, पार्टी ने दावा किया था कि एसएमएस के जरिए मिले वोट में 93 प्रतिशत वोट मिले भगवंत मान को, सिद्धू ने कहा- ‘AAP ने दावा किया है कि उसे पंजाब के लिए सीएम फेस सर्वे के लिए फोन लाइन पर 21,59 437 प्रतिक्रियाएं हैं मिली, सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल नंबर था एक सामान्य नंबर, व्यावसायिक नहीं, एक सामान्य मोबाइल नंबर चार दिनों में 21 लाख कॉल, एसएमएस नहीं कर सकता है रिकॉर्ड, आप का दावा है कि उसे मिले सात लाख व्हाट्सएप मैसेज, आप पंजाब के लोगों को बेवकूफ बनाने की कर रही है कोशिश, मैं आप के पाखंड का करूंगा पर्दाफाश, अल्बर्ट आइंस्टीन और गणितज्ञ शकुंतला देवी के चाचा बनने की कोशिश’, सिद्धू ने चुनाव आयोग से केजरीवाल की शिकायत कहने की कही है बात

सिद्धू ने AAP के सर्वे पर उठाया सवाल
सिद्धू ने AAP के सर्वे पर उठाया सवाल

Leave a Reply