मुझे पीटते हैं दयाशंकर, खराब आदमी से हो गई शादी- योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल: उत्तर प्रदेश सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह क्या घरेलू हिंसा की शिकार हैं? उन्हें पति दयाशंकर सिंह पीटते हैं? योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल होने के बाद उठ रहे ये सवाल, वायरल ऑडियो में स्वाति सिंह एक ऐसे शख्स से बातचीत कर रही हैं, जो उनके पति दयाशंकर सिंह की कर रहा है शिकायत, इस दौरान वह कहती हैं कि, ‘उनके बीच बातचीत का दयाशंकर सिंह को पता नहीं लगना चाहिए, नहीं तो उन्हें पीटा जाएगा’, कथित ऑडियो में स्वाति सिंह ने कहा- ‘मेरे स्थिति है थोड़ी अलग, उन्हें पता चलेगा तो वह आदमी मुझे भी मारना पीटना करते हैं बहुत, लेकिन मैं कभी यह नहीं चाहूंगी कि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ कभी हो ऐसा, सारी दुनिया जाती है कि हम दोनों पति-पत्नी के रिश्ते हैं कैसे? मैं खुद इन चीजों (मारपीट) का करती हूं विरोध, दयाशंकर सिंह और उनके भाई मारने पीटने की साारी सीमा कर देते हैं पार’, स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट के लिए भी छिड़ी है जंग, यहां से योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह हैं टिकट की दावेदार तो उनके पति और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी पेश कर रहे हैं दावेदारी, लव मैरिज करने वाले दयाशंकर और स्वाति के बीच रिश्ते लंबे समय से चल रहे हैं खराब, साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर भी कराई दर्ज

योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल
योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल

Leave a Reply