कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा को लगा बड़ा झटका, ऑपरेशन लोटस मामले में हाईकोर्ट ने दिए जांच के आदेश: ऑपरेशन कमल मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को दिया तगड़ा झटका, मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा की भूमिका की जांच के लिए हाईकोर्ट ने बुधवार को दे दी मंजूरी, जेडीएस के नेता नगर गौड़ा के बेटे शरण गौड़ा ने दर्ज करवाई थी एफआईआर, जिसके बाद इस एफआईआर को रद्द करने की मांग को लेकर की गई थी याचिका, हाई कोर्ट ने इसी याचिका को खारिज करते हुए दे दी है जांच की मंजूरी, आरोप है कि प्रदेश की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को गिराने के लिए सीएम येदियुरप्पा ने ही रची थी साजिश, दरअसल सीएम येदियुरप्पा का ऑडियो हुआ था वायरल, जिसमें येदियुरप्पा कथित तौर पर एक विधायक के बेटे को इस बात के लिए राजी करने की कर रहे हैं कोशिश, कि वह अपने पिता से दिलवाए इस्तीफा और फिर बदल लें पार्टी, येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि कई बीजेपी नेताओं के निर्देश पर चलाया गया है ऑपरेशन लोटस, इन बीजेपी नेताओं में खुद अमित शाह भी थे शामिल, इस मामले में दर्ज एफआईआर में आरोप है कि येदियुरप्पा ने जेडीएस विधायक को पैसे और पद देने का दिया है लालच

yeddy 1547751457 749x421
yeddy 1547751457 749x421
Google search engine