कंगना ने महात्मा गांधी पर फिर दिया विवादित बयान, बोलीं- वह चाहते थे भगत सिंह को फांसी हो और…: बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत का फिर विवादित पोस्ट, कंगना ने अपने पोस्ट में महात्मा गांधी पर साधा निशाना, पहले मेसेज में कंगना ने बिना नाम लिए उन्हें बताया सत्ता का भूखा और चालाक, वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा है कि गांधी जी चाहते थे कि भगत सिंह को हो जाए फांसी’ कंगना ने लोगों को सलाह दी है कि, ‘वह अपने हीरो चुनें समझदारी से’, कंगना ने लिखा- ‘जो लोग स्वतंत्रता के लिए लड़े उन्हें उन लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया जिनमें हिम्मत नहीं था न ही खून में उबाल, वे थे सत्ता के भूखे और चालाक, ये वही थे जिन्होंने हमें सिखाया अगर कोई तुम्हें थप्पड़ मारे तो उसके आगे एक और झापड़ के लिए दूसरा गाल कर दो और इस तरह तुमको आजादी मिल जाएगी… ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती सिर्फ मिलती है भीख, अपने हीरो चुने समझदारी से’, बीते दिनों टाइम्स नाऊ सम्मिट में कंगना रनौत ने दिया था बयान- ‘देश को असली आजादी मिली है 2014 में, इससे पहले 1947 में मिली थी भीख’,कंगना के नए पोस्ट पर जमकर बवाल होना है तय
RELATED ARTICLES