कैला देवी और मदनमोहन मंदिर ट्रस्ट बने लूट का जरिया, अधिग्रहण कर प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे जल्द- मीणा: उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी मन्दिर और मदनमोहन मंदिर ट्रस्ट आए पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा के निशाने पर, मीणा ने कहा कि कैलादेवी ट्रस्ट लूट और कमाई का बना हुआ है जरिया, ट्रस्ट के जरिए कैलादेवी आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं दी जाती कोई सुविधाएं, निशुल्क धर्मशाला में भी श्रद्धालुओं से वसूला जाता है मनमाना किराया, कई धर्मशालाओं को अवैध रूप से बनवा कर कब्जा किया हुआ है ट्रस्ट ने, इतना ही नहीं बेशकीमती जमीन पर होम्योपैथिक अस्पताल बनाने के नाम पर किया कब्जा, और अब उस पर लग्जरी धर्मशाला बनाकर श्रद्धालुओं से वसूला जा रहा है मनमाना किराया, इसी प्रकार मदनमोहन जी ट्रस्ट में भी की जा रही है मनमानी, मंदिर में प्रवेश और निकासी के नहीं हैं बअलग-अलग गेट, इस बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता कर ट्रस्ट का अधिग्रहण कराने और प्रशासक नियुक्त कराने के किए जाएंगे प्रयास, जिससे आय-व्यय का ब्यौरा धरातल पर आ सके सामने और श्रद्धालुओं को कराई जा सकें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध

768 512 16337854 thumbnail 3x2 karauli
768 512 16337854 thumbnail 3x2 karauli
Google search engine