दिल्ली हाईकोर्ट के सीजे रह चुके एनवी रमना होंगे देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति ने दी स्वीकृति: देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस एनवी रमना, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मंगलवार को लगाई रमना के नाम पर मुहर, देश के 48वें चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एनवी रमना, 27 अगस्त 1957 को आंध्र प्रदेश के पोनावरम में जन्मे जस्टिस रमना अपने शांत और मृदुभाषी स्वभाव के लिए हैं जाने जाते, 2014 में सुप्रीम कोर्ट में हुई नियुक्ति से पहले दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे रमना, 26 अगस्त 2022 तक चीफ जस्टिस के तौर पर रमना का कार्यकाल, पिछले दिनों भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने की थी सिफारिश, जस्टिस नातुलापति वेंकट रमना को अपना उत्तराधिकारी और देश का 48वां मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी सरकार से, आगामी 23 अप्रैल तक है जस्टिस बोबड़े का कार्यकाल, राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद अब 24 अप्रैल को जस्टिस रमना लेंगे मुख्य न्यायाधीश की शपथ, 10 फरवरी 1983 को शुरू की थी रमना ने अपनी वकालत, आंध्र प्रदेश सरकार के एडिशनल एडवोकेट जनरल भी रह चुके हैं जस्टिस रमना, किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले रमना विज्ञान और कानून में हैं स्नातक

img 20210406 wa0102
img 20210406 wa0102
Google search engine

Leave a Reply