‘कर्म हमारे किये कराये का होता है बहीखाता, और इससे कोई भी बच नहीं सकता:- राहुल गांधी’: केन्द्र सरकार द्वारा की गई बहुचर्चित राफेल डील को लेकर एक फ्रेंच पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के निशाने पर आई मोदी सरकार , कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे मोदी सरकार के कर्मों का फल बताया, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कर्म- किये कराये का बही खाता, इससे कोई नहीं बच सकता,’ इससे पहले फ्रेंच पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस डील में एक भारतीय मध्यस्थ को 11 लाख यूरो यानी करीब 9.48 करोड़ रुपए की दी गई है दलाली

screenshot 249
screenshot 249
Google search engine

Leave a Reply