jp nadda
jp nadda

राजस्थान में कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा द्वारा कार्यकर्ताओं को भारत माता की जय बोलने से रोकने का गर्माया मामला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर उठाया सवाल, कहा- कांग्रेस को देश के सम्मान एवं गौरव से जुड़े हर विषय से इतनी आपत्ति क्यों है? भारत जोड़ो के नाम पर राजनीतिक यात्रा करने वालों को भारत माता की जय के उद्घोष से नफरत क्यों है? स्पष्ट है कि कांग्रेस के मन में न देश के प्रति है सम्मान, न देश के संविधान के प्रति और न ही संवैधानिक, संस्थाओं के प्रति, उसे तो बस एक विशेष परिवार के गुणगान से है मतलब, कांग्रेस की देश विरोधी एवं संविधान विरोधी मंशा को पूरा देश जानता है भलीभांति, दरअसल बीते दिन जयपुर की आदर्श नगर विधानसभा सीट पर पार्टी पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा ने ली थी बैठक, इस दौरान लग रहे नारों को आराधना मिश्रा ने रुकवाकर सिर्फ कांग्रेस के नारे लगाने को कहा था कार्यकर्ताओं से, इस मामले को लेकर आराधना मिश्रा ने कहा- शोरगुल में मुझे नहीं दे रहा था कुछ सुनाई, ऐसे में मैंने सबको किया शांत, कोई विशेष नारा लगाने से नहीं रोका, बल्कि मैं तो सबको करना चाहती थी शांत

Leave a Reply