राजस्थान की गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री व उदयपुरवाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बड़ा बयान, कहा- कमजोर की मदद करना है मेरा स्वभाव, जब गहलोत साहब संकट में थे तब मैंने उनकी की मदद, जब मुझे लगा सचिन पायलट है कमजोर तो उनकी की मदद, गुढ़ा ने उदयपुरवाटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा- मैं अपने आप को रोक नहीं सकता, यह मेरे बस की बात नहीं, जिसके साथ भी होगी बदमाशी गुढ़ा वहां जाकर हो जाएगा खड़ा, खुद की जाति के अलावा दूसरी जाति के वोट लेकर दिखाए वो होती है मर्दानगी, विरोधी के वोट लेना और 36 कौम के वोट लेना है मर्दानगी, अपनी जाति के वोट लेना तो है नपुसंकता, मैं नहीं रह सकता काम और मदद किये बिना, कुछ हट के काम करने में मुझे आता है मज़ा, गहलोत साहब के पास सौ विधायक बैठे थे, लेकिन उन्होंने लाल डायरी लाने के लिए राजेंद्र गुढ़ा को भेजा, वहां बैठे थे चार आईआरएस के अधिकारी, कोई सोच नहीं सकता, लेकिन मेरा स्वभाव है कुछ हट के करना, विधानसभा में राजेंद्र गुढ़ा का अपमान होता तो मैं उसको भूल जाता, व्यक्तिगत अपमान है छोटी बात, लेकिन मैं था राजस्थान की विधानसभा में 36 कौम का चेहरा, यह अपमान था उदयपुरवाटी की 36 कौम का अपमान, वो विधानसभा का था सैकेंड लास्ट दिन, क्या फर्क पड़ रहा था, मेरी पूरी उदयपुरवाटी की जनता का हुआ अपमान