जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने आज पांच गारंटियों की घोषणा की, अनंतनाग में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे ने घोषणा करते हुए कहा- अगर जम्मू कश्मीर में बनती है कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन की सरकार, तो महिला उद्यमियों के लिए पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण और प्रति परिवार 25 लाख रुपये का दिया जाएगा स्वास्थ्य बीमा, कांग्रेस-एनसी सरकार परिवार की महिला मुखियाओं को देगी 3 हजार रुपये मासिक और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रति व्यक्ति 11 किलोग्राम अनाज देने का प्रावधान किया जाएगा बहाल, मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान कश्मीर पंडित प्रवासियों के पुनर्वास का वादा किया जाएगा पूरा, ओबीसी को भी मिलेंगे संविधान में निहित उनके अधिकार, खड़गे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा- जम्मू-कश्मीर में हैं एक लाख रिक्तियां, लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त मौजूदा सरकार उन्हें नहीं भर रही, क्योंकि वे जम्मू-कश्मीर के लोगों को बनाए रखना चाहते हैं गरीब, हमारी सरकार आने पर भरा जाएगा इन रिक्तियों को, उन्होंने यहां कोई उद्योग नहीं लगाया, इसलिए नहीं हुआ कोई रोजगार सृजन, खड़गे ने भाजपा पर तंज कसते हुए आगे कहा- आज अल्पमत की है सरकार, पहले वे कहती थे 400 पार, आपके 400 पार कहां हैं? आप हैं 240 (सीटों) पर, अगर हमारे पास केवल 20 और सीटें होतीं, तो ये सभी लोग जेल में होते और वे वहां रहने के हैं लायक
होम ब्रेकिंग न्यूज़ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की पांच गारंटी की घोषणा, खड़गे...