amit shah on rahul gandhi
amit shah on rahul gandhi

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिया बयान, राहुल गांधी के इस बयान पर भड़के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एक्स पर पोस्ट कर कहा- देशविरोधी बातें करना और देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होना राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी की बन गई है आदत सी, चाहे जम्मू-कश्मीर में JKNC के देशविरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का करना हो समर्थन, या फिर विदेशी मंचों पर करनी हो भारत विरोधी बातें, राहुल गाँधी ने देश की सुरक्षा और भावना को हमेशा किया है आहत, भाषा से भाषा, क्षेत्र से क्षेत्र और धर्म से धर्म में भेदभाव लाने की बात करना दर्शाता है राहुल गाँधी की विभाजनकारी सोच को, राहुल गाँधी ने देश से आरक्षण को समाप्त करने की बात कह कर कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा एक बार फिर से देश के सामने लाने का किया है काम, मन में पड़े विचार और सोच किसी न किसी माध्यम से आ ही जाते हैं बाहर, मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब तक है भाजपा, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता और देश की एकता के साथ कोई खिलवाड़ कर नहीं सकता, बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी रिजर्वेशन खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता हो जाएगी खत्म, हालांकि अभी नहीं है ऐसी स्थिति

Leave a Reply