जयराम रमेश का PM पर तंज- काश हेडलाइनजीवी के पास नोटबंदी को रद्द करने का होता तरीका: पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के ऐलान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का तंज, पीएम मोदी को ‘हे़डलाइनजीवी’ बताते हुए बोले रमेश- ‘काश हेडलाइनजीवी के पास 8 नवंबर 2016 के फैसले को भी रद्द करने का होता कोई तरीका, पहले संसद में बुलडोज कानून, फिर अभूतपूर्व विरोध का किया सामना, उसके बाद उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव से पहले वास्तविकताओं का सामना करते हुए अंत में किया निरस्त, इसमें निश्चित ही किसानों की हुई है जीत, मैं हमारे किसानों के परिश्रम को करता हूं सलाम जिन्होंने आखिर तक नहीं मानी हार’, इस साल की शुरुआत में संसद की कार्यवाही के दौरान पीएम मोदी ने विरोध करने वालों के लिए ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का किया था प्रयोग