देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली जगदीप धनखड़ ने, पहले राजघाट जाकर बापू को दी श्रद्धांजलि: वीरों की धरती राजस्थान के एक छोटे से गांव से निकले किसान के बेटे जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति, आज सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने धनखड़ को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 346 मतों के अंतर से हराया था धनखड़ को, इसके साथ ही राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में वैंकेया नायडू की जगह लेंगे जगदीप धनखड़, राजस्थान के झुंझुनू जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था धनखड़ का जन्म, राजनीति में आने से पहले एक वकील थे धनखड़ जिन्होंने 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था, 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में किया गया था नियुक्त, इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनके संबंध रहे थे तल्खी भरे, आज सुबह शपथ ग्रहण से पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जगदीप धनखड ने, देश प्रदेश के कई सियासी दिग्गज शपथग्रहण के दौरान रहे मौजूद

14th vice president of india jagdeep dhankar 696x392
14th vice president of india jagdeep dhankar 696x392

Leave a Reply