राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले मेरे पैर में चोट आना, राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, मैं इन सबको देख रहा हूं पॉजिटिव रूप में, बच्चा बच्चा कह रहा है सरकार होगी रिपीट, सीएम गहलोत ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- राहुल गांधी का आज सुप्रीम कोर्ट से आया फैसला है स्वागत योग्य, हम तो कर ही रहे हैं ये है फासिस्ट लोग, आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि निचली अदालत और हाइकोर्ट ने इस तरह सजा सुनाई, मैं मानता हूं सारे काम जा रहे है सही दिशा में, राजस्थान में सरकार बनने जा रही है, आम जनता के कमेंट आ रहे हैं सरकार रिपीट होने जा रही है, मेरे पैर में भी लगी है, तो मैं उसे भी देख रहा हूं पॉजिटिव रूप में, जो कमेंट हमारे विपक्षी लोगों के आ रहे हैं, मणिपुर के साथ राजस्थान जोड़ दिया गया है, प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान का नाम लिया, दूसरा नाम छत्तीसगढ़ का लिया, वहां भी पीएम मोदी राजनीति करने से नहीं चुकी, बीजेपी रोज प्रेस वार्ता करती हैं, हालात हमारे पक्ष में बनते चले जा रहे हैं, सरकार रिपीट होगी जनता ऐसा कह रही है, मैंने इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं देखा, बीजेपी को वोट देने वाले तबके से भी लोग कांग्रेस को वोट देंगे सरकार बनाने के लिए