‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा, भारत के विचार की रक्षा करना, याद दिला दें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बीती 23 मार्च को गुजरात के सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में दोषी करार देते हुए दो सुनाई थी साल की सजा, शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट नेबड़ा आदेश देते हुए मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी की सजा पर लगा दी रोक, कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत के जज की ओर से अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया गया, अंतिम फैसला आने तक दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने की है जरूरत