रूसी हमले में हुई भारतीय छात्र की मौत केंद्र की नाकामी का परिणाम, इनके लिए चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण- बेनीवाल: यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी सैन्य जंग के बीच फंसे भारतीयों की घर वापसी को लेकर गरमाने लगी सियासत, यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की सकुशल वापसी को लेकर पूरा देश है चिंतित, इसी बीच कर्नाटक निवासी नवीन की यूक्रेन के कारकिव में हुए रूसी हमले में हुई मौत, भारतीय छात्र की मौत के बाद विपक्षी दलों के निशाने पर आई केंद्र सरकार, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने छात्र के निधन पर जताया दुःख और केंद्र सरकार को लिया आड़े हाथ, सांसद बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘केंद्र समय रहते सचेत होकर यूक्रेन से भारत के छात्रों का कर लेती रेस्क्यू तो आज संकट में नहीं आती हजारों जानें में, अब तक 2000 से भी कम छात्रों को लाया जा सका है यूक्रेन से भारत, जबकि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में राजस्थान सहित कई राज्यों के 20 हजार से ज्यादा छात्र हैं मौजूद, यूक्रेन के कारकिव में भारत के एक छात्र की मृत्यु हो जाना है केंद्र की नाकामी का हिस्सा, क्योंकि केंद्र सरकार उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों के चुनाव में है व्यस्त, केंद्र ने युक्रेन में फंसे भारत के छात्रों के जीवन से ज्यादा महत्पूर्ण समझा चुनावों को, हालात बिगड़ने के बाद युक्रेन के सीमावर्ती देशों में केंद्र के कुछ मंत्रियों को भेजकर दिखावा करने से बेहतर होता, सरकार समय रहते वहां से सभी छात्रों को लेकर आ जाती भारत’