मालवीय नगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा व अर्चना शर्मा के बीच बढ़ता विवाद

breaking news
breaking news

राजस्थान के जयपुर की मालवीय नगर विधानसभा सीट पर टिकट से पहले कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा व अर्चना शर्मा के बीच नहीं थमा रहा विवाद, बीते सोमवार राजीव अरोड़ा सहित क्षेत्र के अन्य टिकट दावेदारों ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय पर जाकर जताया था अर्चना शर्मा के टिकट का विरोध, सह प्रभारी अमृता धवन से भी अर्चना शर्मा के टिकट काटने को लेकर की थी मुलाकात, इसके बाद अर्चना शर्मा का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, इस वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान अर्चना शर्मा कह रही है मेरा प्रतिद्वंद्वी सर्वे में हार रहा था, ऐसे में उसने मेरे पार्टी के प्रतिद्वंद्वी के साथ गठजोड करने की सोची, इसको लेकर एक होटल में दोनों ने की मुलाकात, दोनों के बीच 40 खोखे का हो गया सौदा, इस पर राजीव अरोड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- दो बार हारने के बाद भी टिकट लेने की दुर्भावना मालवीय नगर से कांग्रेस पार्टी को पहुंच रही है नुकसान, मालवीय नगर विधानसभा की जनता साक्षी है कि आरोप लगाने वाली स्वघोषित प्रत्याशी के स्तर की निम्नता पर कोई और नहीं उतर सकता, लोग बताते हैं कि क्षेत्र के आम लोगों से मकान के पट्टे के नाम पर वसूले गए हैं पैसे, राजनीति से लगाई गई है पैसा बनाने की जुगत, ऐसे लोग जब किसी और पर निराधार – पूर्णतः झूठा आरोप लगाए तो यह खुद अपने मुँह पर है थूकने की तरह, मैंने पहले भी कहा था कि ऐसा कोई आरोप मुझ पर सिद्ध करते हो, तो मैं राजनीति से ले लूंगा सन्यास, मगर आप सिद्ध नहीं कर पाई, अब आपको छोड़ देनी चाहिए राजनीति

Google search engine

Leave a Reply