नेशनल हेराल्ड केस में ED ने सोनिया को भेजा नया समन, 25 की जगह अब इस तारीख को होगी पूछताछ: दिल्ली की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए भेजा है नया समन, सोनिया गांधी को अब 25 जुलाई की जगह 26 जुलाई को होना होगा ED के सामने पेश, नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए इससे पहले बीते दिन यानि गुरुवार को सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने की थी पूछताछ, ED के अधिकारियों ने सोनिया से करीब दो से तीन घंटे तक की थी पूछताछ, गुरूवार की पूछताछ के बाद ED ने सोनिया को सोमवार को पेश होने के लिए दिया था समन, अधिकारियों ने कहा था कि सोनिया गांधी हाल ही में कोविड से रिकवर हुई हैं इसलिए कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए उनसे की गई पूछताछ