ramesh meena on kirodi
ramesh meena on kirodi

गहलोत सरकार में मंत्री रमेश मीणा का राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पर बड़ा हमला, मंत्री रमेश मीणा ने प्रदेश में ईडी की एंट्री और सांसद मीणा द्वारा दिए गए बयान मुंह से खाए हुए को नाक से निकालने के सवाल पर सांसद मीणा पर पलटवार करते हुए कहा- सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस प्रकार का बयान नहीं दिया है पहली बार, सांसद मीणा ने पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए कहा था नाक से नकसीर निकल जाएगी और भी बहुत कुछ कहा था, किरोड़ी लाल की वजह से बात करना मेरे हिसाब से नहीं है ठीक, किरोड़ी लाल मीणा का हो चुका है सूर्य अस्त, किरोड़ी लाल है अपराधी, किरोड़ी लाल पर लगे हुए है 5 केस, फिर भी हमारे मुख्यमंत्री पता नहीं क्यों उन्हें नहीं कर रहे गिरफ्तार, वह रोजाना कुछ ना कुछ बोलता है, जो खुद अपराधी हो, खुद सिस्टम में भ्रष्टाचार में फंसा हुआ हो, वह सरकार पर लगाता है आरोप, खुलेआम घूम रहा है, हम मुख्यमंत्री गहलोत से कहेंगे ऐसे लोगों को करें बेनकाब, इस तरह के लोग गलत तरीके से बनाते है गलत दबाव, आम आदमी पर होते इस प्रकार के केस तो उसे कोई भी पकड़ लेता, आखिर यह पकड़ से बाहर है क्यों ?

Leave a Reply