kirodi lal meena
kirodi lal meena

राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा पहुंचे ईडी के दफ्तर, ईडी में सरकार के खिलाफ परिवाद दर्ज कराने पहुँचे ईडी के दफ्तर, सांसद मीणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा- DOIT में 5 हजार करोड़ रुपए का हुआ है भ्रस्टाचार, इसकी जांच गहलोत सरकार एसीबी, एसओजी से नहीं करवाएगी इसके लिए परिवादी के साथ दर्ज करवाने आया हूं परिवाद, मंत्री रमेश मीणा के द्वारा उन्हें अपराधी प्रवर्ति का व्यक्ति बनाने के सवाल पर सांसद मीणा ने कहा- रमेश मीणा जब से बने है मंत्री, तब से मुझे कह रहे है अपराधिक प्रवर्ति का व्यक्ति, अपराध मेरा यह है की जैसे आज मैं ईडी में आ गया, मैं जनहित के मामले उठाता हूं, धरना देता हूं, ऐसे में जनहित के मामलों को लेकर मुझ पर दर्ज होते है मुकदमें, मेरे ऊपर राजनीतिक द्वेष भाव के चलते दर्ज हुए है अनेकों मुकदमें, मैं इन मुकदमों से डरने- झुकने वाला नहीं हूं, मंत्री रमेश मीणा की मांग पर मैं कहूंगा कि मुख्यमंत्री गहलोत उनकी मांग करें पूरी, प्रदेश में ईडी की एंट्री ओर मंत्री रमेश मीणा के विचलित होने के सवाल पर सांसद मीणा ने कहा- मंत्री रमेश मीणा ही नहीं, प्रदेश के मुखिया भी होंगे विचलित, हो सकता है मेरी गिरफ्तारी भी हो जाए, मंत्री शांति धारीवाल सहित प्रदेश के पांच मंत्री भी होंगे विचलित, मैं उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मीडिया के सामने रखूंगा, दरअसल आज मंत्री रमेश मीणा ने सांसद मीणा को बताया था आपराधिक प्रवर्ति का व्यक्ति, इसके साथ ही मंत्री मीणा ने कहा था पता नहीं क्यों सीएम गहलोत ऐसे व्यक्ति को नहीं करते है गिरफ्तार

Leave a Reply