अखिलेश की गैरमौजूदगी में हुई SP-RLD की रैली में भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग, जयंत बोले- ये शुभ संकेत: समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्‍ट्रीय लोकदल (रालोद) की अलीगढ़ में आयोजित संयुक्‍त रैली में भीड़ ने तोड़ दी बैरिकेडिंग, इसके चलते मंच पर पहुंचने से पहले ही कई नेता और कार्यकर्ता गिर गए धड़ाम से नीचे, लोगों ने दौड़कर नीचे गिरे नेताओं-कार्यकर्ताओं को उठाया, इसके बाद शुरू हो पाई रैली, घटना के बाद में रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी ने रैली में जुटी भीड़ पर खुशी जताते हुए कहा- ‘जितने लोग हैं यहां, उससे 10 गुना ज्यादा हैं सड़क पर, ये है शुभ संकेत’, अलीगढ़ के इलगास कस्‍बे के मंडी रोड पर आयोजित रैली में जयंत ने योगी सरकार पर जमकर बोला हमला, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव इस रैली में नहीं हुए शामिल, पत्नी डिंपल को कोरोना होने के बाद एहतियातन अखिलेश ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से बना ली है 3 दिन की दूरी

सपा-RLD की रैली में भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग
सपा-RLD की रैली में भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग

Leave a Reply