Saleh Mohammad on gehlot
Saleh Mohammad on gehlot

सचिन पायलट के गढ़ टोंक में पायलट के मामले को लेकर बोले गहलोत सरकार में मंत्री शाले मोहम्मद, गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं टोंक जिला प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने आज टोंक में पायलट को लेकर पत्रकारों के सवाल पर कहा- आलाकमान के निर्देशों पर हमारे नेताओं ने इस मामले पर बयान देने से दूरियां बनाने के दिए है निर्देश, यह पूरा मामला है हाई लेवल का, जब मुख्यमंत्री गहलोत, संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कह दिया है कि हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे, सीएम गहलोत को लेकर कहा- मुख्यमंत्री गहलोत जीरो टालरेंस पर कर रहे है काम, भ्रष्टाचार को लेकर सबसे ज्यादा कार्रवाई हुई है राजस्थान में, आईएएस से लेकर आरपीएस तक की प्रदेश में हुई है गिरफ्तारी, बड़ों से लेकर छोटों तक पर हुई है कार्रवाई, भ्रष्टाचार को खिलाफ जितनी कार्रवाई कांग्रेस सरकार में होती है उतनी दूसरी सरकार में नहीं होती, कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर शाले मोहम्मद ने कहा- कांग्रेस में नहीं है कोई गुटबाजी, भाजपा में घूम रहे है 13-13 मुख्यमंत्री, कांग्रेस परिवार है एक परिवार, परिवार में होती है छोटी मोटी बातें, वसुंधरा मुख्यमंत्री रहीं हैं, लेकिन कोई उनकों पूछने वाला नहीं, इस बार फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार, सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया के बयानों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा- पायलट साहब और हमारी पार्टी की उन्हें बातें करने की नहीं है कोई जरूरत, वो खुद का देखें गिरेबान, पहले टोंक की रेल लाए, टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास करवाए, फिर कहे कुछ

Leave a Reply