पेपरलीक मामलों को लेकर राजस्थान में हुई ED की एंट्री पर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- भ्रष्टाचार व पेपरलीक के मामलों पर सूचना मिलते ही हमारी सरकार ने की है त्वरित कार्रवाई, जब रीट और सेकंड ग्रेड परीक्षा में पेपरलीक का मामला आया सामने तो सूचना मिलते ही तह तक जाकर पूरे मामले पर की कार्रवाई, लोगों को पकड़ा, राजस्थान की पुलिस ने शानदार काम करते हुए आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़कर जेल भेजा, किसी को बख्शने का काम पेपर लीक मामलों में राजस्थान सरकार ने नहीं किया, सचिवालय में जो पैसा मिला उसे राजेंद्र राठौड़ या किसी अन्य बीजेपी नेता ने नहीं पकड़वाया, सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री गहलोत ने तुरंत मामले को उजागर करने के दिए थे आदेश, राजस्थान की कांग्रेस सरकार जैसे ही किसी प्रकरण का पता चलता है तो तह तक जाती है, प्रदेश में आज आई है ईडी, हम तो इसका काफी समय से कर रहे थे इंतजार, केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक टास्क लेकर करती है ईडी- सीबीआई का दुरुपयोग, जैसा उन्होंने कर्नाटक में किया, छत्तीसगढ़ और आज राजस्थान में भी शुरू कर दिया, हम ईडी का करते हैं स्वागत, हम यहां डरने-घबराने वाले नहीं हैं, जब हम खुद आगे से पेपर लीक प्रकरणों में कर रहे हैं कार्रवाई ,प्रदेश में ईडी अब करेगी राजनीतिक नौटंकी, राजनीतिक रूप से किस को ट्रेस करना है वह होगा ईडी के निशाने पर, बीजेपी के तमाम नेता यह कह रहे हैं ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स आएगी फिर भाजपा यहां चुनाव जीत जाएगी, भाजपा के नेताओं को निकाल देनी चाहिए गलतफहमी, ईडी और सीबीआई से नहीं जीते जाते चुनाव, जनता का दिल जीत कर सेवा करके जीता जाता है चुनाव