झालावाड़ जिले में कोरोना में काल का ग्रास बने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मैडम राजे ने बंधाया ढांढस: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, गुरुवार को पूरे दिन जिलेभर में कई जगहों पर जाकर मैडम राजे ने बंधाया ढांढस, कोरोनाकाल के दौरान जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनके घर जाकर पीड़ित परिवारों से की मुलाकात और बंधाया ढांढस, मैडम राजे ने ट्वीट कर बताया- गुरुवार का मेरा पूरा दिन झालावाड़ परिवार के सदस्यों से मुलाकात में निकला, कोरोना काल में हमने जिन सदस्यों को खोया था, उनके परिजनों से मुलाकात कर की संवेदनाएं व्यक्त, अपनेपन व मुलाकातों का दौर कुछ यूं चला कि हम सुबह सवा पांच बजे लौटे वापस घर, पचपहाड़, भवानीमंडी, गर्नावाद, भिलवाड़ी और सिंघानिया में वरिष्ठजनों और कार्यकर्ताओं के घर पहुँच उन्हें बंधाया ढांढस, कल झालावाड़ यात्रा के सभी गांवों में भ्रमण के दौरान हजारों की तादात में लोगों ने किया जगह-जगह स्वागत, दिया सम्मान और आशीर्वाद, जिसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद, झालावाड़ परिवार के किसी भी सुख-दुःख में मैं हमेशा आपके साथ खड़ी रही हूं और हमेशा खड़ी रहूंगी

img 20220311 wa0326
img 20220311 wa0326
Google search engine