2024 लोकसभा चुनाव में दोबारा राहुल गांधी को भेजे अमेठी, फिर चटाउँगी धुल, ये मेरा वादा है- स्मृति ईरानी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश ईरानी पर लगा फर्जी लाइसेंस से गोवा में ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ चलाने का आरोप, कांग्रेस ने उठाए सवाल तो स्मृति ईरानी ने खोला मोर्चा, कहा- 2 अधेड़ उम्र के पुरुषों ने एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का किया है दुस्साहस, उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ लड़ा है चुनाव, उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ करती है प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में कर रही है अपना जीवन व्यतीत, कांग्रेस के नेताओं ने पेपर दिखाए लेकिन मैं पूछती हूँ कि उनमें मेरी बेटी का नाम कहां है, जिस गांधी परिवार के आदेश पर मेरी बेटी पर आरोप लगे उन्हें मैं देती हूँ चुनौती, 2024 लोकसभा चुनाव में दोबारा राहुल गांधी को भेजें अमेठी, फिर से चटाउँगी धुल

स्मृति के निशाने पर कांग्रेस
स्मृति के निशाने पर कांग्रेस

Leave a Reply