केंद्रीय मंत्री की बेटी का रेस्टोरेंट शराब लाइसेंस को लेकर विवादों में घिरा, तो कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बेटी ज़ोइश ईरानी के गोवा स्थित 'सिली सोल्स कैफे एंड बार' पर लगा फर्जी लाइसेंस से दारु परोसने का आरोप,तो बोली कांग्रेस- स्मृति की बेटी के रेस्टोरेंट को नहीं मिला है रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस, आपके समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ें और आपके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके 'आशीर्वाद' के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें

'बार वालों को 'अखबार' चलाने वालों से क्या दिक्कत है?'
'बार वालों को 'अखबार' चलाने वालों से क्या दिक्कत है?'

Politalks.News/Goa. केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री समृति ईरानी इन दिनों अपनी बेटी को लेकर चर्चाओं में है. यहीं नहीं कांग्रेस पार्टी तो स्मृति ईरानी से इस्तीफा तक मांग रही है. अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा भी क्या हुआ कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगाकर केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा ही मांग लिया. दरअसल स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश ईरानी गोवा में एक ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ चलती है. इस बार में परोसे जाने वाली दारु को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. सूत्रों का कहना है कि स्मृति ईरानी की बेटी जोइश द्वारा सिली सोल्स कैफे एंड बार में जिस लाइसेंस द्वारा दारु परोसी जा रही है वह लाइसेंस फर्जीवाड़ा कर बनाया गया है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि जिस व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस है उसकी मौत हो चुकी है. अब इसे लेकर कांग्रेस ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा और कहा- ‘एक मरे हुए व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग कर अपनी तिजोरियां भरने से ज्यादा बेशर्मी और क्या होगी. इनकी वाहियात और दोहरी मानसिकता आज पूरा देश देख रहा है.’

दरअसल बीते 21 जुलाई को गोवा के आबकारी आयुक्त नारायण एम. ने वकील एरेस रोड्रिग्स द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ज़ोइश ईरानी द्वारा संचालित ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आरोप है कि शराब लाइसेंस पाने के लिए ‘धोखाधड़ी वाले और मनगढ़ंत दस्तावेज पेश किए गए’. कारण बताओ नोटिस में कहा गया है, कि ‘लाइसेंस धारक की 17/05/2021 को मृत्यु हो जाने के बावजूद पिछले महीने लाइसेंस का नवीनीकरण किया गया था. अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘कांग्रेस की राजनीतिक संस्कृति यह नहीं है कि हम किसी के निजी मसलों पर कोई टीका-टिप्पणी करें, लेकिन यह सवाल एक केंद्रीय मंत्री की राजनीतिक शैली और भ्रष्टाचार पर है. स्मृति ईरानी जी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लग रहे हैं.’

यह भी पढ़े: ऐसी क्या परिस्थितियां बनीं जो एक संत को करना पड़ा आत्मदाह?- बेनीवाल ने की CBI जांच की मांग

पवन खेड़ा ने AICC मुख्यालय से पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि, ‘गोवा में स्मृति ईरानी जी की बेटी द्वारा चलाए जाsilly souls cafe and bar रहे एक ‘रेस्टोरेंट’ पर फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप है. वह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर है, जिनका देहांत मई 2021 में हुआ और लाइसेंस जून 2022 में लिया गया. गोवा के कानून के हिसाब से एक रेस्टोरेंट को बार का एक ही लाइसेंस मिल सकता है, इस रेस्टोरेंट को 2 लाइसेंस मिले हैं. वहीं तीसरा फर्जीवाड़ा यह है कि इस रेस्टोरेंट को रेस्टोरेंट चलाने का लाइसेंस भी नहीं मिला है. हैरानी की बात यह है कि आपके समर्थकों के बच्चे नमाज और हनुमान चालीसा की लड़ाई लड़ें और आपके बच्चे या तो विदेशों में पढ़ें या आपके ‘आशीर्वाद’ के सहारे इस तरह के गैरकानूनी काम करें.’

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘इस गैरकानूनी रेस्टोरेंट/बार को नोटिस देने वाले आबकारी आयुक्त के ट्रांसफर की तैयारी शुरू की जा चुकी है. क्या यह स्मृति ईरानी जी के हस्तक्षेप के बिना हो रहा है? क्या यह लाइसेंस उनके प्रभाव के बिना मिला? स्मृति ईरानी जी, हम आपसे जानना चाहते हैं कि, यह धांधली किसके इशारे पर हो रही है? इस धांधली को किसका आशीर्वाद मिला है? इस धांधली के पीछे किसका प्रभाव इस्तेमाल किया जा रहा है? जो स्मृति ईरानी जी कल तक सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को लेकर तरह-तरह के सवाल पूछ रही थीं, हम उनसे जानना चाहते हैं- इन ‘बार’ वालों को ‘अखबार’ चलाने वालों से क्या दिक्कत है? हम प्रधानमंत्री जी से यह मांग करते हैं कि स्मृति ईरानी जी को तुरंत प्रभाव से मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए.’

यह भी पढ़े: कुंदनपुर के बयान पर नहीं करूंगा कोई टिप्पणी, उनकी बात का बुरा नहीं मानना सीख लिया- भाया

कांग्रेस ने आगे कहा कि, ‘एक मरे हुए व्यक्ति के नाम का दुरुपयोग कर अपनी तिजोरियां भरने से ज्यादा बेशर्मी और क्या होगी. इनकी वाहियात और दोहरी मानसिकता आज पूरा देश देख रहा है. सिर्फ अपनी सियासत चमकाने के लिए दूसरों पर कीचड़ उछालने वाली स्मृति ईरानी जी आज खामोश हैं. चुप्पी तोड़िए.. जवाब दीजिए.

Leave a Reply