आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो नहीं बन पाएगा चपरासी, लेकिन लालू का बेटा बन गया उपमुख्यमंत्री- PK: बिहार की सियासत से जुड़ी खबर, बिहार की सियासत में अपनी नींव मजबूत करने की जुगत में लगे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर प्रदेश में निकाल रहे हैं जन सूरज यात्रा, इस दौरान PK लगातार साध रहे हैं अपने विरोधियों पर निशाना, शुक्रवार को प्रशांत किशोर ने साधा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना, PK ने यात्रा के दौरान जनता से बात करते हुए कहा- ‘लालू प्रसाद यादव का लड़का 9वीं पास है लेकिन बन गया उपमुख्यमंत्री, लेकिन क्या आपका बेटा 9वीं पास कर ले तो क्या आपके बेटे को चपरासी की नौकरी मिलेगी क्या? नहीं मिलेगी, मिलनी चाहिए लेकिन फिर भी नहीं मिली, लेकिन जिसके बाबूजी विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बन गए उनके बेटा अगर 9वीं फैल है तो भी नौकरी मिल जाएगी लेकिन हमें नहीं, तो ये सब बदलना चाहिए कि नहीं चाहिए’, प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर हैं, प्रशांत किशोर प्रतिदिन लगभग 10 किलोमीटर की करते हैं पदयात्रा और करते हैं लोगों से जनसंवाद

PK का बड़ा बयान
PK का बड़ा बयान

Leave a Reply