WFI के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों ने लिया बड़ा फैसला, सभी पहलवानो ने अपने मेडल गंगा नदी में बहाने का किया फैसला, पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा-इन मेडलों को हम गंगा में बहाने जा रहे हैं, क्योंकि वह गंगा मां हैं, जितना पवित्र हम गंगा को मानते हैं, उतनी ही पवित्रता से हमने मेहनत कर इन मेडलों को किया था हासिल, वहीं अब इस मामले में RLP मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी और अमित शाह से की हस्तक्षेप करने की अपील, बेनीवाल ने कहा- न्याय की मांग को लेकर दिल्ली में एक माह से भी अधिक समय से लोकतांत्रिक रूप से आंदोलित पहलवानों ने इंसाफ की लड़ाई में केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैए से आहत होकर पहलवानों ने अपने मैडल आदि को गंगा में बहाने का लिया है निर्णय, चुंकि मेडल पहलवानों ने अपनी मेहनत से प्राप्त किए है और वो मेडल न केवल पहलवानों के बल्कि राष्ट्र और समाज के लिए भी है गौरव, ऐसे में मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से है अपील की आप तत्काल इस मामले में करें हस्तक्षेप और पहलवानों से करें सकारात्मक वार्ता, पहलवान मांग रहे है इंसाफ और लोकतंत्र में इंसाफ की उम्मीद चुनी हुई सरकारों से होती है, इसलिए हठधर्मिता को त्याग कर त्वरित प्रभाव से इस मामले में लेवें न्यायोचित निर्णय, क्योंकि पहलवानों ने यदि मेडल्स को गंगा में बहा दिया गया तो यह देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बनेगा बहुत बड़ा शर्मिंदगी का बहुत