Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मेरे लिए पद नहीं रखता मायने, जो धैर्य रखता है उसे मिलते...

मेरे लिए पद नहीं रखता मायने, जो धैर्य रखता है उसे मिलते है मौके- अशोक गहलोत

Google search engineGoogle search engine

सीएम गहलोत व पायलट के मसले को सुलझाने के लिए दिल्ली में हुई बैठक पर बोले सीएम गहलोत, दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीती रात आलाकमान के साथ हुई बैठक पर सीएम गहलोत ने कहा- हम लोगों ने अपनी बात खुलकर कह दी है आलाकमान को, अब खड़गे साहब जाने, उनका काम जाने, पायलट के साथ रहने के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा- पायलट क्यों नहीं करेंगे मिलकर काम, वह भी है पार्टी में, पायलट के पार्टी में रोल के सवाल पर सीएम गहलोत ने कहा- रोल की भूमिका होती है हाईकमान की, हाईकमान तय करता है कौन क्या काम करेगा, मैं कई बार कह चुका हूं मेरे लिए अब पद नहीं रखता है मायने, मैं तीन बार मुख्यमंत्री व तीन बार बना हूं केंद्रीय मंत्री, यह रखता है मायने, मुझे पार्टी ने दिया है सब कुछ, गांधी परिवार ने मुझ पर किया है विश्वास, इतने मौके देने के बाद आज मेरी ड्यूटी बनती है कि मैं वह काम करूं जो हाईकमान चाहे, हम किस प्रकार जीत कर आए, उसमें मैं अपनी भूमिका रखूं, मुझसे जो हो सकता था 5 साल में, अच्छी सरकार देने में, योजनाएं बनाने में मैंने कोई कमी नहीं रखी, यह पूरा राजस्थान जानता है, मेरा एजेंडा है राजस्थान की सेवा करना, मुझे लगता है मैं इस बार सफल रहा हूं, जनता इस बार सरकार रिपीट कर सकती है, जनता जो फैसला करेगी वह हमें होगा मंजूर, जनता का उत्साह देखकर मुझे लगता है कि लोग मुझे रिपीट करके बताएंगे, पायलट के सहयोग करने के सवाल पर गहलोत ने कहा- पायलट क्यों नहीं सहयोग करेंगे, मुझे विश्वास है, हाईकमान के साथ बैठना बात करना उसके बाद में वह क्यों सहयोग नहीं करेंगे, हमें विश्वास करके चलना चाहिए, विश्वास करके विश्वास जीता जाता है, हाईकमान ने हम पर किया है विश्वास, हम सब मिलकर चलेंगे तो सरकार हमारी आएगी, पार्टी में हम रहे है वफादारी से आज तक, आगे भी रहेंगे, हमारी नेता सोनिया गांधी ने एक बार कहा था, जो धैर्य रखता है उसे कभी ना कभी चांस मिलते ही हैं, मैं सभी नेताओं कार्यकर्ता से कहता हूं धैर्य रखो, धैर्य रखो, धैर्य रखो, धैर्य रखोगे तो पार्टी में कभी ना कभी आपको मिलेंगे मौके, अवसर मिलेंगे काम करने के, पहले भी मिले हैं आगे भी मिलेंगे

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img