7 दिनों में गांव में पानी नहीं आया तो टंकी से उल्टा लटका दूंगा- जूते और AK-47 के बाद जगत सिंह का नया बयान: बीजेपी नेता और भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह का लगातार तीसरे दिन फिर सामने आया विवादित बयान, इस बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को मंच से ही पानी की टंकी से लटकाने की धमकी दे डाली जगत सिंह ने, अपने गांव जघीना में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे जगत सिंह, जनसभा में सभी विभागों के स्थानीय अधिकारी भी थे मौजूद, उसी समय गांव वालों ने पानी की समस्या से जगत सिंह को कराया अवगत, इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए जगत सिंह ने वहां खड़े चंबल पेयजल परियोजना के एक वरिष्ठ अधिकारी को मंच पर बुलाते हुए दी गाली, और धमकी देते हुए कहा- ‘अगर 7 दिनों में गांव में नहीं आया पानी तो मैं टंकी से लटका दूंगा आपको,’ पिछले दो दिनों में भी जगत सिंह ने जनसभाओं में अधिकारियों और विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते दिया है विवादित, कहा था- जूते मारो या पत्थर मारो लेकिन इनको जो भाषा समझनी है, वह समझाओ, जरूरत पड़े तो हम AK-47 भी चलाएंगे, वहीं सीएम गहलोत को भी बता चुके हैं भिखारी

img 20220528 172502
img 20220528 172502

Leave a Reply