CM गहलोत में थोड़ी सी भी ईमानदारी है तो धारीवाल के होटल पर तुरन्त बुलडोजर चलाकर गिराए- मदन दिलावर: भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ गहलोत सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर उठाए सवाल, विधायक दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर कहा- कांग्रेस सरकार भ्रष्ट लोगों की है हितेषी, यदि गरीब लोग कोई 5-10 मीटर की जमीन भी कब्जा कर लेते हैं, तो उसे बुलडोजर भेज कर गिरा देते हैं, लेकिन शांति धारीवाल के पास आकर रुक जाता है इनका कानून, यदि सीएम गहलोत में थोड़ी सी भी इमानदारी है, तो शांति धारीवाल के अवैध होटल को गिराए तुरंत बुलडोजर चलाकर, एक तरफ सीएम गहलोत भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की करते हैं बात, लेकिन सरकार के मंत्री ही डूबे हैं भ्रष्टाचार में, सबसे बड़े तो उनके खुद के मित्र UDH मंत्री शांति धारीवाल ही हैं, जिन्होंने कोटा शहर में कई सालों से जमीन पर कब्जा करके बनवाया हुआ है होटल, आज तक उसका पट्टा नहीं है, और अब अपनी झेंप मिटाने के लिए स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत पट्टा लेने का किया है आवेदन