गहलोत सरकार के कामकाज को देखकर BJP के आधे विधायक भी कांग्रेस को देना चाहते हैं वोट- डोटासरा

गहलोत सरकार के गुड गवर्नेंस के नाम पर कांग्रेस का पूरा कुनबा एकजुट, माकपा निर्दलीय और RLD के विधायक हमारे साथ, BTP के विधायकों ने भी हाउस में हमें समर्थन दिया तो हम उम्मीद कर रहे हैं, वो भी हमारे पक्ष में डालेंगे वोट, भाजपा राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी की करने की कोशिश करेगी लेकिन लेकिन उन्हें क़ामयाब नहीं होने देंगे- गोविंद सिंह डोटासरा

img 20220526 203929
img 20220526 203929

Politalks.News/Rajasthan/Dotasara. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगामी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajasthan Rajyasabha Election 2022) को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के गुड गवर्नेंस के नाम पर कांग्रेस का पूरा कुनबा एकजुट है. माकपा निर्दलीय और RLD के विधायक हमारे साथ है. BTP के विधायकों ने भी हाउस में हमें समर्थन दिया तो हम उम्मीद कर रहे हैं, वो भी हमारे पक्ष में वोट डालेंगे.’ डोटासरा ने आगे यहां तक कह दिया कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में भरोसा करती है, नहीं तो राजस्थान सरकार के कामकाज को देखते हुए भाजपा के आधे विधायक भी कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं. इसके साथ ही डोटासरा ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में गड़बड़ी की करने की कोशिश करेगी लेकिन लेकिन उन्हें क़ामयाब नहीं होने देंगे.

आपको बता दें, 24 मई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के साथ ही राजस्थान में राज्यसभा चुनाव कि रणभेरी बज चुकी है. बहुमत के साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां निर्दलीयों और अन्य पार्टियों का साथ चाहती हैं. हालांकि, अब तक की स्थिति देख कर लगता है कि हनुमान बेनीवाल की पार्टी को छोड़ चाहे निर्दलीय हो या बीटीपी समेत अन्य दल कांग्रेस को ही समर्थन देते रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जब से यह दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय उनके संपर्क में हैं, उसके बाद कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो गई है.

यह भी पढ़ें: अधिकारियों से काम कराना है तो जूते से कराना सीखिए, ऐसे नहीं होगा- BJP नेता जगत सिंह के बिगड़े बोल

यहां तक कि भाजपा के नेताओं को जवाब देने के लिए जहां एक ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी निर्दलीय विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया, जिसमें 11 निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंच भी गए और मुख्यमंत्री ने यह तस्वीरें भी जारी करवा दी. तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तो यहां तक कह दिया है कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में भरोसा करती है, नहीं तो राजस्थान सरकार के कामकाज को देखते हुए भाजपा के आधे विधायक भी कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं.

पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि भले ही भाजपा साम, दाम, दंड, भेद के आधार पर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का दुरुपयोग करते हुए राज्यसभा चुनाव में जीतने का प्रयास करती रही हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी प्रजातंत्र और कानून में भरोसा करती है और हम यह चाहते हैं कि हर पार्टी का विधायक सिंबल के अनुसार अपनी ही पार्टी को वोट करे. डोटासरा ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और वह खरीद-फरोख्त और डरा धमका कर चुनाव जीतना चाहती है. पिछले साल 8 साल से राज्यसभा चुनाव जब भी आते हैं, भाजपा इसी तरह से दूसरी पार्टी के विधायकों का इस्तीफा कराती है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खराब करने का प्रयास करती है. लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उतारेगी 2 प्रत्याशी, इसलिए करनी होगी बाड़ाबंदी भी- कटारिया का बयान

डोटासरा ने आगे कहा कि राजस्थान में 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. उनमें से भाजपा को 1 सीट और बाकी 3 सीट कांग्रेस पार्टी को मिलेगी, क्योंकि विधानसभा में निर्दलीय बीटीपी और अन्य समर्थक दल हमेशा की तरह कांग्रेस को ही समर्थन करेंगे. डोटासरा ने कहा कि भाजपा तोड़फोड़ का प्रयास करती है, लेकिन वह राजस्थान में सफल नहीं होगी. क्योंकि कांग्रेस के विधायक एकजुट हैं और सरकार के गुड गवर्नेंस और फ्लैगशिप योजनाओं के चलते सभी विधायक संतुष्ट हैं.

इसके साथ ही पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस को बड़ेबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है. बाड़ेबंदी की आवश्यकता तो भाजपा को है, जिसमें वसुंधरा राजे, सतीश पूनिया, गजेंद्र सिंह समेत अलग-अलग सात से आठ ग्रुप हैं. डोटासरा ने निर्दलीयों के समर्थन को लेकर कहा कि जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर 13 में से 11 निर्दलीय विधायक पहुंच गए तो फिर निर्दलीयों के समर्थन को लेकर किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए.

Leave a Reply