मोदी सरकार राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक नहीं करती घोषित तो होंगे इसके गंभीर राजनीतिक परिणाम- स्वामी: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, स्वामी ने केंद्र की मोदी सरकार को राम सेतु को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने को लेकर दी खुली चुनौती, स्वामी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा- अगले महीने यानी नवंबर में सुप्रीम कोर्ट राम सेतु को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने के लिए मेरी लंबे समय से लंबित रिट याचिका पर करेगा सुनवाई, अगर तब तक मोदी सरकार ऐसा घोषित नहीं करती है, तो इसके होंगे गंभीर राजनीतिक परिणाम,’ भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से दायर याचिका में न्यायालय से केंद्र सरकार को ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय विरासत स्मारक घोषित करने का निर्देश देने का किया गया था अनुरोध, राम सेतु, तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर पंबन द्वीप और मन्नार द्वीप के बीच चूना पत्थर की बनी एक श्रृंखला है

स्वामी का बड़ा बयान
स्वामी का बड़ा बयान
Google search engine