अगर करनी है 27000 रूपये की बचत तो दें AAP को वोट- केजरीवाल का गुजरात की जनता को चुनावी ऑफर

मेरे और भगवंत मान के ऑफिस में गांधी की तस्वीर पहले भी थी और आज भी है, अशोक गहलोत जी हमने ना कभी राहुल गांधी की फोटो लगाई थी, ना लगाएंगे, वो बताएं कांग्रेस के कितने कैंडिडेट चुनाव से पहले और कितने चुनाव के बाद बिकेंगे? केंद्र सरकार की ख़ुफ़िया एजेंसी IB की आई है रिपोर्ट, इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी की मार्जिन से बन रही है सरकार- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल का मिशन गुजरात
केजरीवाल का मिशन गुजरात

Politalks.News/Gujarat. गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का अब कभी भी एलान हो सकता है. ऐसे में दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी गुजरात पर अपनी निगाहें टिकाए बैठी है. यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरों पर हैं. इसी कड़ी में अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने जनसभाओं एवं पत्रकार वार्ता के जरिये बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी 4 नवंबर को अपने मुख्यमंत्री के नाम का एलान करेगी.’ इसके लिए अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता से सुझाव भी मांगा है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘अगर गुजरात की जनता AAP को वोट देगी तो हर परिवार की होगी 27000 रूपये महीने की बचत होगी.’

चुनाव आयोग आने वाले दिनों में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है. सियासी गलियारों में सुगबुगाहट है कि आगामी 2 या 3 नवंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी कड़ी में शनिवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया. केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘जनतंत्र में जनता तय करती है कि CM कौन बनेगा? ये दिल्ली में बैठकर मुख्यमंत्री ही बदलते रहते हैं. विजय रुपानी को हटाकर भूपेंद्र पटेल को लाए; क्या विजय रूपानी भ्रष्ट थे? पंजाब में हमने जनता से पुछा था कि, मुख्यमंत्री कौन बने? जनता ने भगवंत मान को चुना था.’

यह भी पढ़े: TMC विधायक की पत्नी की लगी 1 करोड़ की लॉटरी तो BJP ने उठाए सवाल, लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी गुजरात चुनाव के लिए 4 नवंबर को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी. प्रदेश की जनता SMS, व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और ईमेल के जरिए पसंदीदा चेहरे का चुनाव होगा.’ आम आदमी पार्टी ने इसके लिए ट्वीट करते हुए   लिखा कि, ‘आप के मुख्यमंत्री, आपकी पसंद. 2022 में जब विधानसभा में आप की सरकार बनने जा रही है तो गुजरात की जनता ही चुनेगी आप का सीएम. अपने विचार अभिव्यक्त करने के लिए आप 6357000360 पर व्हाट्सएप, वॉयस मैसेज और एसएमएस करें या ईमेल के जरिए aapnocm@gmail.com पर राय दें.’ वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि, ‘आप अपना मत 3 नवंबर को शाम 5 बजे मेल, मिस्ड कॉल, मैसेज के जरिये दे सकते हैं. हम नतीजे की घोषणा 4 नवंबर को करेंगे कि गुजरात के लोग अगला सीएम किसे बनाना चाहते हैं.’

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस द्वारा सीएम केजरीवाल के दफ्तर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर नहीं लगाने वाले आरोपों पर केजरीवाल ने पलटवार किया. पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘मेरे और भगवंत मान के सीएम ऑफिस में गांधी की तस्वीर पहले भी थी और आज भी है. अशोक गहलोत से कहें हमने ना कभी राहुल गांधी की फोटो लगाई थी, ना लगाएंगे. वो बताएं कांग्रेस के कितने कैंडिडेट चुनाव से पहले और कितने चुनाव के बाद बिकेंगे?’ बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ’27 साल के राज के बाद BJP के पास एक काम नहीं गिनाने को, AAP को गाली देने के अलावा इनके कैंपेन में कुछ नहीं है. इनके पास कोई एजेंडा नहीं, इन्हें क्यों वोट दें? जनता महंगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त. लोग दिल्ली-पंजाब में काम देख कर बदलाव चाहते हैं.’

यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद की अधिकारी के साथ बदसलूकी दिल्ली की जनता को नहीं आई रास, लगाई जमकर क्लास

पत्रकार वार्ता के बाद गुजरात के नर्मदा से विशाल चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार की ख़ुफ़िया एजेंसी IB की रिपोर्ट आई है. इस बार गुजरात में आम आदमी पार्टी की मार्जिन से सरकार बन रही है. अगर 92-93 सीट्स आएंगी तो ये ग़लत काम करके सरकार गिरा देंगे. इसलिए हमें 150 सीट्स पार करनी है. एक ज़ोर का धक्का लगाओ की पंजाब का रिकॉर्ड टूट जाए. हम गुजरात को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे, हमारा कोई मंत्री चोरी नहीं करेगा और किया, तो जेल जाएगा, कोई अपना भी करेगा तो जेल भेजेंगे. पंजाब में भगवंत मान को अपने मंत्री के भ्रष्टचार का पता चला, मीडिया को नहीं पता था—इन्होंने फिर भी उसको जेल में डाला.’ कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि, ‘कोरोना का समय याद करो कि गुजरात के लोग कितना तड़पे थे. किसी BJP वाले ने आपका फ़ोन नहीं उठाया था.’

अरविंद केजरीवाल ने आगे बड़ा बयान देते हुए कहा कि, ‘अब गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए. AAP नया इंजन है जो ”कम खपत, ज़्यादा बचत” की नई टेक्नोलॉजी मार्केट में लाई है. BJP-कांग्रेस वाले सभी मिलकर एक मौक़ा AAP को दें. हम 6.5 करोड़ लोगों के साथ मिलकर एक नया गुजरात बनाएंगे. अगर गुजरात की जनता AAP को वोट देगी तो गुजरात के हर परिवार की 27 हजार रूपये प्रति महीने की बचत होगी. मुफ़्त बिजली से 3000 रूपये, मुफ्त शिक्षा से 10000 रूपये, मुफ़्त स्वास्थ्य से 5000 रूपये, बेरोज़गारी भत्ता से 6000 रूपये, महिला सम्मान राशि से 3000 रूपये की बचत होगी.’

Leave a Reply