अगर नहीं मिला पीड़ित परिवार को न्याय तो हम 6 विधायक दे देंगे इस्तीफा- जालोर मामले में गुढ़ा का बड़ा बयान: जालोर में कथित मटकी से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा दलित छात्र की पिटाई के बाद हुई मौत से गरमाई प्रदेश की सियासत, मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने फिर खोला अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा, कहा- ‘मंत्री मेघवाल के बयानों का मैं विरोध करता हूँ, किसी अपराधी की नहीं होती कोई जाती, करनी माता की भी होती है पूजा तो दलितों की भी होती है पूजा, रूणिचा में डाली बाई की पूजा होती है, गणेश्वर धाम पर हमने कुरूतियों को हटाने का किया है काम, जब मैं स्कूल में था तब किया था दलितों को घोड़ी पर बैठने का काम, इंद्र मेघवाल के परिवार की होनी चाहिए मदद, इसे एक जाती की नजर से देखा जाना चाहिए, अगर अपराध सिद्ध होता है तो अपराधी को सरेआम लगानी चाहिए फांसी, लेकिन निर्दोष है तो मिलना चाहिए न्याय, अगर पीड़ित परिवार को नहीं मिला न्याय तो हम 6 विधायक दे देंगे अपना त्यागपत्र’

गुढ़ा ने फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा
गुढ़ा ने फिर खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा

Leave a Reply