IAS नीरज के.पवन हुए कोरोना पॉजिटिव, गुर्जर महापंचायत से जुड़े नेता और भरतपुर के प्रशासनिक अमले में चिंता की लकीरें, खांसी की शिकायत के बाद नीरज ने कराई थी जांच, शाम को आई आईएएस नीरज के पवन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, गुर्जर आंदोलन की आहट के चलते कल से भरतपुर-बयाना में थे नीरज के पवन, कल से गुर्जर नेता किरोडी सिंह बैंसला, मंत्री अशोक चांदना, भरतपुर कलेक्टर, एसपी सहित कई अधिकारी और नेताओं के सम्पर्क में आए नीरज के पवन, ऐसे में अब सभी के माथे पर उभरी कोरोना के डर की चिंता की लकीरें, वहीं नीरज के.पवन ने संपर्क से आए लोगों से किया आग्रह, स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए आइसोलेट होने का आग्रह
RELATED ARTICLES