धारीवाल चार बार की विधायकी में तीन बार मंत्री बन गए, मैं 5 बार चुनाव जीता लेकिन मुझे मंत्री नहीं बनाया- रामनारायण मीणा: पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने पत्रकारों के सामने जाहिर की अपनी पीड़ा, कहा- ‘पांच बार विधायक रहने के बाद भी मुझे नहीं बनाया गया मंत्री, जबकि शांति धारीवाल चार बार ही विधायक रहे हैं जिसमें तीन बार केबिनेट मंत्री बन चुके है, शांति धारीवाल हैं मुझसे ज्यादा समझदार और मैं हूं किसान का बेटा, शायद इसलिए नहीं बनाया जाता हूं मंत्री, अशोक गहलोत हमारे मुख्यमंत्री हैं अब मंत्री नहीं बनाने का कारण तो वे ही जानें,’ हालांकि गहलोत सरकार के कामकाज की तारीफ की रामनारायण मीणा ने, कहा- सरकार अच्छा कार्य कर रही है और भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है, सरकार के अच्छे कार्य पर जनता ने मोहर भी लगा दी है

Img 20201217 Wa0185
Img 20201217 Wa0185
Google search engine