कांग्रेस के खिलाफ जो बोलेगा, उसके खिलाफ मैं करूँगा सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई- रंधावा

randhawa
randhawa

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला की अंदर की खबर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की कांग्रेसियों को खरी खरी, कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी रंधावा ने कहा- जो कांग्रेस के खिलाफ बोलेगा या कांग्रेस के खिलाफ कोई कार्य करेगा, उसके खिलाफ मैं करूँगा अनुशासन की कार्रवाई की अनुशंसा, चाहे वह कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो, प्रभारी सुखजिंद्र रंधावा ने सीएम गहलोत के लिए कहा की मुख्यमंत्री गहलोत ठंडे दिल के है आदमी, मैंने उन्हें कहा है कि सख्त बनो, मेरा कहना है साफ, मैं पंजाब से यूं ही नहीं आया हूं, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट करवाने आया हूं मैं, आज यहां जो माहौल है मुझे ऐसी ही कांग्रेस चाहिए, कोई तुर्रम खां है तो अभी अपनी गलत फहमी निकाल ले, नहीं तो मैं निकाल दूंगा, प्रभारी रंधावा ने अपने संबोधन के बाद सभागार में मौजूद कांग्रेसियों से उनकी बात के समर्थन में हाथ उठाकर समर्थन करने की कही बात, कहा- मैं तो कर दूंगा कड़ी कार्रवाई पर क्या आप इसमें रहेंगे मेरे साथ, इस पर सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने हाथ उठाकर दिया अपना समर्थन, इसके बाद सभागार में मौजूद सभी कांग्रेसियों ने भी जताई अपनी सहमति, प्रभारी रंधावा के संबोधन के बाद माना जा रहा है कि पार्टी के खिलाफ बयान देने वालों व कार्य करने वालों पर होगी सख्त संगठनात्मक कार्रवाई

Google search engine