मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने दिया बड़ा बयान, जयपुर में कांग्रेस की कार्यशाला में पहुंचे मंत्री गुढ़ा ने दिखाए अपने तीखे तेवर, सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस की एक दिवसीय कार्यशाला में बिड़ला सभागार में पहुचते ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा तुरंत निकल लिए कार्यक्रम से, कार्यशाला में काफी देर पहले पहुँचे मंत्री गुढ़ा का सीएम गहलोत के पहुँचते ही सभागार से निकलना बना चर्चा का विषय, कार्यशाला में पहुँचने पर मंत्री गुढ़ा ने पत्रकारों से अनौपचारिक रूप से कहा था, आज है मेरा विदाई समारोह, इस दौरान जब पत्रकारों ने मंत्री गुढ़ा के लगाया माइक तो गुढ़ा हो गए मौन, कार्यशाला के बाद सभागार के बाहर काफी देर तक पत्रकारों के साथ लड़ाए गप्पे, इस दौरान अपना कार्यशाला का प्रवेश पत्र भी पत्रकारों के पास छोड़ गए गुढ़ा, हालही में गुढ़ा ने आलाकमान को दिया था चैलेंज, राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि पायलट पर करके दिखाओ अनुशासन की कार्रवाई, छठी का दूध आ जाएगा याद, वहीं गुढ़ा के बयान पर बिड़ला सभागार पहुंचे प्रभारी रंधावा ने कहा- मेरी इस मामले में है नजर, इस मामले में एक बार मुख्यमंत्री गहलोत से बात करनी चाहिए, अगर मैं ऑफिस बैरियर होता तो देता कड़ा जवाब