राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे चुके सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान, किरोड़ीलाल मीणा ने आज टोंक जिले के अलीगढ़ स्थित खेड़ली गांव बालाजी मंदिर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में की शिरकत, इस दौरान किरोड़ीलाल मीणा का फिर छलका दर्द, विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पूर्वी राजस्थान की सीटें हारने का छलका दर्द, किरोड़ीलाल मीणा ने अपने संबोधन में कहा- मैं ऐसा नेता जो आधा अधूरा मंत्री, लोग कहते हैं कि मोदी जी हैं मेरे मित्र, तो मैं कहता हूं बिल्कुल हैं, लेकिन ना तो आप केंद्र में मंत्री बने, ना प्रदेश सरकार में हैं मंत्री, मुझे चुनावों में दी गई थी जिम्मेदारी, लेकिन मैं नहीं हो पाया कामयाब, मैंने अपना वादा किया था कि इस्तीफा दे दूंगा, मैंने दे दिया है अपना इस्तीफा, अबकी बार मुझे मिलेगी बड़ी चुनौती, आप सबकों मिलकर करना है सहयोग, कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर किया है गुमराह, मैं आपसे वादा करता हूं कि आरक्षण में ना तो पहले होने दी थी कोई छेड़छाड, मैं बजरंगबली महाराज की कसम खाकर कहता हूं कि आरक्षण में नहीं होने दूंगा कोई छेड़छाड़