मैं प्रधानमंत्री को करता हूं फॉलो, इस कारण नहीं पहनता मास्क- शिवसेना सांसद राउत का जोरदार तंज: महाराष्ट्र में एक बार फिर सामने आने लगा कोरोना का कहर, एक दिन में 8 हजार से अधिक मामले आये सामने, महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नासिक पहुंचे शिवसेना सांसद संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, कार्यक्रम के दौरान राउत पहुंचे थे बिना मास्क के, इसको लेकर जब मीडिया ने उनसे पूछा सवाल- ‘कि वे मास्क क्यों नहीं पहनते हैं?’ इसका जवाब देते हुए बोले राउत- ‘इस मामले में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करता हूं फॉलो, पीएम मोदी लोगों से हमेशा मास्क पहनने की करते हैं अपील, लेकिन वह खुद नहीं करते इसका पालन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी पहनते हैं मास्क, लेकिन नरेंद्र मोदी नहीं, मोदी तो हैं राष्ट्र के नेता इसलिए मैं करता हूं उनको फॉलो, वो मास्क नहीं पहनते इसलिए मैं भी नहीं पहनता,’ साथ ही संजय राउत ने की आम जनता से सार्वजनिक जगहों और कार्यक्रमों में मौजूदगी के दौरान मास्क पहनने की गुजारिश