‘सुशासन बाबू’ शराब ना पीने की देते रहे सलाह, दूसरी तरफ इंतजाम में तैनात अधिकारियों ने छलकाए जाम!: शराबबंदी कानून और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रदेशभर में कर रहे समाज सुधार यात्रा, जगह-जगह जनसभा कर लोगों से शराब छोड़ने की कर रहे हैं अपील, दूसरी तरफ उनके साथ तैनात अधिकारी होटलों में छलका रहे हैं जाम, यह वाकया 23 दिसंबर सासाराम का है बताया जा रहा, जब पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक (RDD) समाज सुधार यात्रा से पहले कार्यक्रम स्थल का लेने गए थे जायजा, इन पर आरोप है कि वे ठहरे थे जिस होटल में, इनके साथ के लोगों ने वहां जमकर पी शराब, डॉ. सुकुमार भी मिले संदिग्ध, लेकिन इन्होंने जांच करने से कर दिया मना, इसके बाद इनको शुक्रवार देर रात कर दिया गया सस्पेंड. कार्रवाई संयुक्त सचिव के आदेश पर है की गई, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक पर कार्रवाई से विभाग में है हड़कंप, 27 दिसंबर को सासाराम में आयोजित CM के समाज सुधार यात्रा कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक (RDD) डॉ. जनार्दन सुकुमार को किया था तैनात, सासाराम DM ने की थी डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार की शिकायत