‘लड़की हूँ बच सकती हूं, तभी तो राजस्थान में रह सकती हूं’- पात्रा के निशाने पर गहलोत सरकार: राजस्थान में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल उठा रहे हैं सवाल, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए साधा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना, रिपोर्ट के मुताबिक भीलवाड़ा के एक गांव पंडेर में लड़कियों की खरीद-फरोख्त को लेकर साधा निशाना, संबित पत्र ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कांग्रेस पार्टी का नारा तो है, ‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ’ का, लेकिन हकीकत राजस्थान में देखें, जहां चल रही है बहन बेटियों की खुलेआम नीलामी, कांग्रेस के कुशासन से तंग आकर अब राजस्थान की बेटियां कह रही हैं, ‘लड़की हूँ बच सकती हूं, तभी तो राजस्थान में रह सकती हूं’, रिपोर्ट में एक लड़की ने दावा किया कि जब वो 21 साल की थी तब उसे बनाया गया था बंधक, रिपोर्ट के अनुसार जब बस्तियों में दो पक्षों में हो जाती है लड़ाई तो उसे सुलझाने के लिए पुलिस के बजाय बुलाई जाती है जातीय पंचायत, इसी पंचायत में स्टांप पेपर के जरिए होती है लड़कियों को खरीद-बिक्री

पात्र के निशाने पर गहलोत सरकार
पात्र के निशाने पर गहलोत सरकार

Leave a Reply