संसदीय कार्यमंत्री के घृणित बयान से हूं व्यथित, कांग्रेस सरकार ने दुष्कर्मियों के आगे टेके घुटने- मैडम राजे: मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर गर्माई प्रदेश की सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने लिया आड़े हाथ, मैडम राजे ने कहा- ‘संसदीय कार्य मंत्री जी के घृणित बयान से हूं व्यथित, सदन में मुस्कराते हुए दुष्कर्म मामलों में राजस्थान को देश का न.1 प्रदेश स्वीकार करते हुए ‘राजस्थान तो वैसे भी मर्दों का प्रदेश है रहा, अब क्या करे?’ कहना स्पष्ट करता है कि कांग्रेस सरकार ने दुष्कर्मियों के आगे टेक दिए है घुटने’, दूसरी तरफ विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, सदन में नेता प्रतिपक्ष और मार्शल के बीच हुई धक्का मुक्की, मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में अपने बयान को लेकर मांग ली है माफी, धारीवाल ने कहा- ‘स्लीप ऑफ टंग के कारण मुंह से निकला, अगर किसी को दुख पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं’, पुलिस विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री शांति धारीवाल ने बुधवार को महिलाओं पर की थी अभद्र टिप्पणी
RELATED ARTICLES